Ishant Sharma finds it funny that people are questioning Jasprit Bumrah's ability just after a few matches, ignoring his performances over the past two years.The veteran responding to those who have been critical of Bumrah's barren run that started during the ODI leg of the New Zealand tour.
मोहम्मद शमी के बाद इशांत शर्मा भी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के समर्थन में उतर आए हैं। इशांत ने वेलिंगटन टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि मुझे हंसी आती है कि पिछले दो सालों के प्रदर्शन को अनदेखा कर कुछ लोग जसप्रीत बुमराह की काबिलियत पर सवाल उठा रहे हैं।
#INDvsNZ #1stTest #JaspritBumrah #IshantSharma